Amit Shah -
आज कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं स्वर्णजयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय भव्य सम्मेलन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह दिन केवल स्मरण का नहीं, बल्कि उस अद्भुत विरासत से जुड़ने का था जिसे अहिल्याबाई जी ने अपने त्याग, सेवा और लोककल्याण के माध्यम से रचा। उनके जीवन में जो त्याग था, वह हमें हमारी ज़िम्मेदारियों की याद दिलाता है; जो सेवा थी, वह हमें समाज के प्रति कर्तव्य का मार्ग दिखाती है; और जो समर्पण था, वह हमें अपने लक्ष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा देता है। उनके पदचिन्हों पर चलना, वास्तव में भारत माता की सच्ची सेवा है। इस पावन अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री nayabsainiofficial जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री bjpmohanlalbadoli जी सहित अनेक माननीय पदाधिकारीगण, समाजसेवी और श्रद्धालुजन उपस्थित रहे, जिन्होंने लोकमाता के विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक चेतना का नवसंचार किया। #AhilyaBaiHolkarAt300 #ViksitBharatViksitHaryana #NonStopHaryana #BJP4Haryana narendramodi amitshahofficial jpnaddaofficial bjp4india mlkhattar bjp4haryana rajesh_nagar_mla naveenjindalmp
| Date | Likes | Shares | Comments |
|---|---|---|---|
| Jun 04, 2025 10:40 | 42 | 1 |