Post Details

बदरका चौराहा:(आजाद नगर चौराहा)अब जाम नहीं, समाधान होगा!

Amit Shah -

बदरका चौराहा:(आजाद नगर चौराहा)अब जाम नहीं, समाधान होगा! 📍 उन्नाव – शुक्लागंज – कानपुर मार्ग के लिए राहत की बड़ी पहल बदरका चौराहा, जो पहले खुला था लेकिन लगातार हो रही दुर्घटनाओं और भारी जाम के कारण प्रशासन ने इसे एहतियातन बंद कर दिया था, आज वहां से राहत की उम्मीद जगी है। 🙏 मैंने माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मिलकर यहाँ फ्लाईओवर निर्माण की माँग रखी थी। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 🛣️ इस फ्लाईओवर से क्या लाभ होगा? # भगवंतनगर विधानसभा व आसपास ग्राम से आने जाने वाले लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा # उन्नाव से गंगाबैराज व शुक्लागंज जाने वाले लोगों का आवागमन सुलभ होगा। # उन्नाव से कानपुर जाजमऊ जाने वाले लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। # कटरी व जाजमऊ से उन्नाव जाने वाले लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। # उन्नाव से शुक्लागंज और कानपुर जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी # कानपुर से लखनऊ और उन्नाव आने-जाने वाले वाहन सीधे फ्लाईओवर से गुजर सकेंगे। # उन्नाव-शुक्लागंज-कानपुर मार्ग व उन्नाव-लखनऊ मार्ग से आने जाने वाले लोगों का आवागमन सुलभ होगा। # दुर्घटनाएं कम होंगी, आवागमन सुरक्षित और आसानी से होगा । यह सिर्फ एक सड़क नहीं, यह जनता की सुविधा, सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी लड़ाई है — और मैं इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाऊँगा। आपका समर्थन ही मेरी ताकत है। जनहित में एक और ठोस कदम। जय हिंद 🇮🇳 जय उन्नाव ✊ #बदरका_चौराहा #गडकरी_जी_का_आभार #UnnaoDevelopment #FlyoverForSafety #शुक्लागंज #गंगाबैराज #भगवंतनगर #जनता_की_जीत narendramodi bjp4india bjp4up myogi_adityanath amitshahofficial gadkari.nitin

Post media
Current Metrics
  • Likes 1349
  • Shares
  • Comments 21
  • Replies
Sentiment Analysis
Score 0.00
Label neutral
Metrics History
Date Likes Shares Comments
Jun 04, 2025 10:46 1349 21
Ask