Post Details

आज अपने प्रभार जनपद बहराइच में कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में "विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025" (29

Amit Shah -

आज अपने प्रभार जनपद बहराइच में कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में "विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025" (29 मई से 12 जून 2025 तक) कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा उपस्थित कृषक बंधुओं को सम्बोधित किया तथा किसान बंधुओं को निःशुल्क धान के बीजों की बोरी तथा वर्मी कंपोस्ट तैयार करने हेतु त्रिपाल बैग वितरण किया एवं नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के अंतर्गत पांच दिवसीय भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति पर कृषि सखी/कृषि सी.आर.पी. पर प्रशिक्षण प्राप्त कर्ता महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया एवं के0वी0के0 परिसर में वृक्षारोपण किया । "विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025" देशभर में 29 मई से 12 जून 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत लगभग 1.5 करोड़ किसानों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया जाएगा। देश के 700 जिलों में 2000 से अधिक वैज्ञानिक दलों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, जो किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे... साथ ही, किसानों से प्राप्त फीडबैक एवं क्षेत्रीय नवाचारों का विधिवत दस्तावेजीकरण भी किया जाएगा। यह अभियान कृषि क्षेत्र में विकास एवं नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल है जिससे किसानों का सशक्तिकरण किया जाएगा। “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के तहत देशभर के कृषि वैज्ञानिक अब सीधे खेतों में पहुँचकर फसल उत्पादन बढ़ाने में किसानों की मदद करेंगे। आधुनिक विज्ञान और तकनीक के जरिए उन्नत खेती की जानकारी गाँव-गाँव तक पहुँचाई जाएगी। ये वैज्ञानिक सिर्फ शोधकर्ता नहीं, बल्कि आपके भरोसेमंद कृषि सहयोगी हैं जो खेती को अधिक लाभकारी बनाने के लिए किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष - श्री बृजेश पाण्डेय जी, माननीय विधायक - श्री राम निवास वर्मा जी, ब्लॉक प्रमुख - श्री विजय कुमार वर्मा जी, नगर अध्यक्ष नानपारा - श्रीमती रेखा पाण्डेय जी, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक/अध्यक्ष - श्री शशिकांत यादव जी उपस्थित रहे...!!! #SPshahi #SPshahibjp narendramodi PMOIndia bjp4india jpnaddaofficial amitshahofficial sunilbansalbjp myogi_adityanath bhupendraupbjp idharampalsingh cmoffice_up bjp4up

Post media
Current Metrics
  • Likes 71
  • Shares
  • Comments 2
  • Replies
Sentiment Analysis
Score 0.00
Label neutral
Metrics History
Date Likes Shares Comments
Jun 03, 2025 07:59 71 2
Jun 03, 2025 07:59 71 2
Ask